यमुनानगर, 26 अप्रैल . भारतीय सेना के एक अधिकारी ने खेल और अनुशासन के संगम से एक नया इतिहास रच दिया है. मेजर भानु प्रताप, जो भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं, ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल तक आयोजित नेशनल मास्टर गेम्स 2025 में हरियाणा बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को स्वर्ण पदक दिलाया.
मेजर भानु प्रताप की खेल प्रतिभा, फुर्ती और रणनीतिक कौशल पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिले. तीन राज्यों को हराकर फाइनल तक पहुंचे हरियाणा की टीम के लिए उनका नेतृत्व निर्णायक साबित हुआ. निर्णायक मुकाबले में उनकी सूझबूझ और प्रेरणादायक प्रदर्शन ने टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मौजूदा समय में मेजर भानु प्रताप भारतीय सेना की पूर्वी कमान में राष्ट्रसेवा कर रहे हैं. वो जगाधरी, हरियाणा के सेक्टर 17 के निवासी हैं और भारतीय सैन्य अकादमी से स्थायी कमीशन अधिकारी के रूप में सेना में शामिल हुए थे.
उन्होंने सेना और खेल दोनों ही क्षेत्रों में अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. शनिवार को इस शानदार उपलब्धि की जानकारी टीम के संयोजक सचिव राजेश बजाज और मेजर भानु प्रताप के पिता सोमेश सिंह राणा ने साझा की. उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि न केवल खेल जगत के लिए गर्व की बात है, बल्कि देश के लिए समर्पित सैन्य अधिकारी के रूप में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर किया बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बीच कही ये बात ˠ
यूपी के एक शख्स ने भैंस की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑर्डर दिया, जानिए आगे क्या हुआ? ) “ > ˛
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ ˠ
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 24 घंटे चलता है AC⌄ “ ˛
Ixigo Trains की नई 'ट्रैवल गारंटी' सुविधा: वेटिंग टिकट पर मिलेगा तीन गुना रिफंड