पूर्वी चंपारण,25 अप्रैल . जिला के नेपाल सीमा से सटे कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध मामला सामने आया है.आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक से खोले गए कई पेंड्रौल क्लिप के साथ मदरसे के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. आशंका जतायी जा रही है,कि ये लोग ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर पुलिस और आरपीएफ पकड़े गये दोनो मदरसा के छात्रो से गहन पूछताछ और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को आशंका है,कि इस साजिश के पीछे अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते है.आरपीएफ इंस्पेक्टर ए.के चौधरी ने बताया कि नियमित गश्ती टीम को रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के दौरान कई पेंड्रौल क्लिप खोले हुए मिले. गश्ती दल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी,जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आरपीएफ ने दो युवकों को घटनास्थल के पास ही संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. इनके पास से कुछ पेंड्रौल क्लिप और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए.
पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक स्थानीय मदरसे में पढ़ाई करते हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि इन लोगो ने साजिश के तहत तो पैड्रौल क्लिप नही खोला था.
उल्लेखनीय है,कि पेंड्रौल क्लिप रेलवे ट्रैक को स्थिर रखने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं,और इनके नही रहने से ट्रेन बेपटरी हो सकता है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दहाड़े 'वेगड़ा जी', 'केसरी वीर' से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक आया सामने
NSE Will Provide Financial Assistance To Pahalgam Attack Victims Families : पहलगाम में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगा एनएसई
फरीदाबाद : सोने के आभूषण चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जींद : महंगाई के विरोध में लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन