मुरादाबाद, 20 अप्रैल . आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में आर्यभट्ट ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें मुरादाबाद जनपद 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. परीक्षक के रूप में अधिया अग्रवाल, ब्लैक बेल्ट 4th दान, व मुख्य परीक्षक के रूप में अमित उपाध्याय सर ब्लैक बेल्ट 5 दान मौजूद रहे. टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता, वा मानसिक क्षमता की भी जांच की गई.
हेड कोच तकी इमाम ने बताया ब्लैक बेल्ट टेस्ट देने से पहले 7 कलर बेल्ट को उत्तीर्ण करना होता है. जिसमें येलो, ग्रीन, ग्रीन वन, ब्लू, ब्लू वन, रेड , रेड वन शामिल हैं. तकी इमाम ने कहा कि आज प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन दिवाकर, दानिश जफर, कार्तिक, मनीष कुमार, कनक सैनी, अब्दुल मुकीत, सय्यद मीर हाशमी, हंजाला, सय्यद जोहान अली, सय्यद अयान, रिच सैनी, मनीष ,आदर्श, उन्नति, भानु शर्मा , वंशिका शर्मा, दिव्यांशी, अरूबा नूर, हिमांशु, सलीफ हमजा, वासित हमजा शामिल रहे. इस मौके पर कोच अमन, कोच नोमान ,कोच मोहसिन, कोच वासित आदि माैजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अनूपपुर: प्रभु यीशु की याद में मनाया गया ईस्टर संडे
अनूपपुर: गंगा संवर्धन में नर्मदा में फैली जलकुंभी की साधु -संत ने उठाया सफाई का बीड़ा
डॉ.अंबेडकर ने दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल
साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी
योगी आदित्यनाथ को PM चेहरा घोषित करने की थी तैयारी! अखिलेश यादव ने BJP की बड़ी प्लानिंग का किया खुलासा