Next Story
Newszop

शिक्षा मंत्री से मिला स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी का प्रतिनिधि मंडल

Send Push

मंडी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी का प्रतिनिधि मंडल राज्य कार्यकारिणी के मुख्य मार्गदर्शक राजेश सैनी की अगुवाई में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से सुंदर नगर में मिला। संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री महोदय के समक्ष प्रवक्ता संघ की मांगों को विस्तारपूर्वक रखा। जिसमें संघ ने यह मांग भी उठाई कि प्रधानाचार्य पदोन्नति की लिस्ट को शीघ्र अतिशीघ्र जारी किया जाए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में कई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिना प्रधानाचार्य के चल रहे हैं। जबिक हमारे प्रवक्ता साथी बीते 25 वर्ष से पदोन्नति की राह देख रहे हैं। शिक्षा मंत्री महोदय ने विस्तार से हमारी मांग को सुना तथा जल्द से जल्द पदोन्नति सूची जारी करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली से भी संघ के सदस्यों ने मुलाकात की तथा उनसे भी प्रधानाचार्य पदोन्नति की फाइल को जल्द से जल्द निकालने की बात कही। इस मौके पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला मंडी यशवीर धीमान व उपनिदेशक इंस्पेक्शन मीना राठौर भी मौजूद रही। इस प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रधान देवेंद्र कुमार, वित सचिव जितेंद्र ठाकुर, अरुण कुमार, मैडम ललिता बांगिया, बबीता भारद्वाज, ममता शर्मा व अलका सेन शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now