कांकेर / रायपुर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है, जिसमें चारामा थाने के प्रभारी सहित कई प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने साेमवार की देर रात एक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को अब अजाक कांकेर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं दिलेश्वर चंद्रवंशी को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी ताड़ोकी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अच्युतचंद्र तिवारी को जीविशा पुलिस कार्यालय से प्रभारी बड़गांव थाना प्रभारी बनाया गया है। तेज कुमार वर्मा को ताड़ोकी से चारामा थाना प्रभार दिया गया है, जबकि मनोरमा रक्षित केंद्र कांकेर से प्रभारी जीविशा पुलिस कार्यालय कांकेर नियुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
देहरादून डूबा पानी में: 74 साल बाद ऐसी भयंकर बारिश, घर-मकान बह गए!
दूसरों को होम लोन देने वाला बैंक खुदˈ किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
मजेदार जोक्स: पप्पू, पानी में नमक क्यों घुल जाता है?
कमेंटेटर बोले- रबाडा को भी इज्ज़त दो यार... लेकिन फिर टिम डेविड ने आगे बढ़कर मार दिया गगनचुंबी छक्का
एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? ये 5 खिलाड़ी सेलेक्शन की रेस में