जौनपुर,02 नवंबर (Udaipur Kiran) . हुतात्मा दिवस के अवसर पर sunday को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोठारी बंधुओं के बलिदान दिवस (2 नवंबर) पर उनके अमर बलिदान को स्मरण करते हुए किया गया.
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने भाग लिया और रक्तदान भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या में कार्यसेवकों पर गोली चलाए जाने से शहीद हुए राम कोठारी जी एवं शरद कोठारी जी का बलिदान राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण और साहस का प्रतीक है. इसी स्मृति में विहिप व बजरंग दल हर वर्ष हुतात्मा दिवस के रूप में यह दिवस मनाते हैं और रक्तदान जैसे सेवा कार्य करते हैं. रक्त दान शिविर आयोजन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने किया. इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री समर बहादुर ने कहा कि कोठारी बंधुओं का साहस और त्याग आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा. उनका जीवन राष्ट्र समर्पण का जीवंत उदाहरण है.कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारी सदस्य आशुतोष सिंह, विभाग संगठन मंत्री सतेन्द्र, विभाग संयोजक सूरज तिवारी, जिला सहसंयोजक आनंद उपाध्याय व शिवम् अग्रहरी, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ. आशीष मिश्र, कुबेर कुशवाहा, रामेश्वर सोनी, विनय विंद, संदीप मौर्या, शुभम मोदनवाल, अमित शुक्ल, कृष्णा मौर्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और रक्तदान किया.अंत में विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के जिला प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

Aakash Coaching: आकाश कोचिंग वाली कंपनी के राइट इश्यू के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया अहम फैसला, Byju's को झटका

Honda Elevate का नया ADV एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹15.29 लाख से शुरू, यहां जानें सभी खासियतें

Rare Earth War: चीनी 'तलवार' की धार कुंद करेगा अमेरिका, 30 साल की प्लानिंग पर फेरेगा पानी, भारत बनेगा सारथी?

'मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमल को भाई मानती थी', फरहाना के तीखे सवाल पर बोलीं तान्या- वो मेरी खुशी है

अमोल मजूमदार: देश के लिए तो नहीं खेल पाए पर कोच बन भारतीय टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन




