अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
जोकीहाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर आचार संहिता के पालन को लेकर विभिन्न राजनैतिक एवं रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और स्थायी समिति का गठन किया गया.
स्थायी समिति में जहां अध्यक्ष के रूप में जोकीहाट के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा हैं,वहीं सदस्य के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ राजनैतिक और रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा.
जानकारी देते हुए जोकीहाट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि स्टैंडिंग कमिटी के निर्वाची पदाधिकारी के साथ सदस्यों को आचार संहिता के अनुपालन में सहयोग करने के साथ उसे सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाना होगा. स्थायी समिति के द्वारा निर्वाचन संबंधी अपराधों के किसी मामले को तुरंत एवं सख्ती से रोकने के साथ ही नियंत्रण के लिए निर्वाचन अवधि के दौरान विधि सम्मत कार्रवाई करना होगा और उसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के संज्ञान में लाना होगा.
बैठक में भाजपा से नीरज कुमार झा,कांग्रेस पार्टी से आबिद हुसैन अंसारी,राजद से कमाले हक,आप पार्टी से राजेश कुमार के अलावा अन्य राजनैतिक और रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
क्या है Dock Pilot? जिसकी ट्रेनिंग के लिए 40000 सैलरी दे रही है ये सरकारी कंपनी, जानिए आप बन सकते है या नहीं
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर` भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
गोली मारकर सुसाइड करने वाले IPS अधिकारी की IAS पत्नी का बड़ा खुलासा, वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी` बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी` तो हिजाब वाली हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..