अगली ख़बर
Newszop

आचार संहिता के पालन को लेकर जोकीहाट विधानसभा स्थायी समिति का गठन

Send Push

अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .

जोकीहाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर आचार संहिता के पालन को लेकर विभिन्न राजनैतिक एवं रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और स्थायी समिति का गठन किया गया.

स्थायी समिति में जहां अध्यक्ष के रूप में जोकीहाट के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा हैं,वहीं सदस्य के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ राजनैतिक और रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा.

जानकारी देते हुए जोकीहाट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि स्टैंडिंग कमिटी के निर्वाची पदाधिकारी के साथ सदस्यों को आचार संहिता के अनुपालन में सहयोग करने के साथ उसे सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाना होगा. स्थायी समिति के द्वारा निर्वाचन संबंधी अपराधों के किसी मामले को तुरंत एवं सख्ती से रोकने के साथ ही नियंत्रण के लिए निर्वाचन अवधि के दौरान विधि सम्मत कार्रवाई करना होगा और उसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के संज्ञान में लाना होगा.

बैठक में भाजपा से नीरज कुमार झा,कांग्रेस पार्टी से आबिद हुसैन अंसारी,राजद से कमाले हक,आप पार्टी से राजेश कुमार के अलावा अन्य राजनैतिक और रजिस्ट्रीकृत दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें