नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) ने बुधवार को मॉस्को में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर आधिकारिक तौर पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक यह हस्ताक्षर मॉस्को में भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव अजय भादू और यूरेशियन आर्थिक आयोग (ईईसी) के व्यापार नीति विभाग के उप निदेशक मिखाइल चेरेकाएव के बीच हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) के बीच प्रस्तावित एफटीए निर्यात को बढ़ावा देगा। ईएईयू में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य और रूसी संघ शामिल हैं। भारत-ईएईयू का व्यापार 2024 में 69 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था, जो 2023 की तुलना में 7 फीसदी की वृद्धि है।
भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू ने अपनी यात्रा के दौरान ईईसी के व्यापार प्रभारी मंत्री आंद्रेई स्लेपनेव से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एफटीए निर्यात को बढ़ावा देगा, एमएसएमई को समर्थन देगा और बाजार पहुंच में विविधता लाएगा। प्रस्तावित एफटीए से भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार होने, नए क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधीकरण का समर्थन करने, गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
BJP विधायक बोले- 'मैंने तो सुहागरात के फोटो भी खींचे हैं', वीडियो ने मचाया तहलका
क्या है ये Bronco Test ? अब ऐसे होगा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट
Crime: टीचर ने छात्राओं के साथ पार की शर्म की सारी हदें पार, सेक्स के लिए किया मजबूर, अंडरवियर का कलर भी पूछा
Health Tips: आपकी डाइट में शामिल हैं ये चीजें तो कर देगी हड्डियों को खोखला, फिर नहीं होगा...
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीजˈˈ मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी