-हार्दिक सिंह उपकप्तान की भूमिका में कायम, जून में नीदरलैंड्स और बेल्जियम में होंगे मुकाबले
नई दिल्ली, 22 मई . हॉकी इंडिया ने गुरुवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की. यह चरण 7 से 22 जून 2025 तक नीदरलैंड्स के एम्सटेलवीन और बेल्जियम के एंटवर्प में खेला जाएगा.
टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है जबकि मिडफील्ड के दमदार खिलाड़ी हार्दिक सिंह उपकप्तान बने रहेंगे.
भारतीय टीम अपने यूरोपीय सफर की शुरुआत 7 और 9 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों से करेगी, इसके बाद 11 और 12 जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगी. ये सभी मुकाबले एम्सटेलवीन के वागनर स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद टीम 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटवर्प में खेलेगी और अंत में 21 और 22 जून को बेल्जियम से मुकाबला होगा.
टीम में दो गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और सुरज करकेरा को चुना गया है. डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप ज़ेस, जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और यशदीप सिवाच शामिल हैं.
मिडफील्ड की जिम्मेदारी राज कुमार पाल, नीलकांता शर्मा, राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और शमशेर सिंह जैसे खिलाड़ियों को दी गई है. वहीं, फॉरवर्ड लाइन में गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह जैसे आक्रामक खिलाड़ी टीम में शामिल हैं.
भारत ने इस साल की शुरुआत में भुवनेश्वर में खेले गए होम लेग में आठ मैचों में से पांच जीतकर 15 अंक जुटाए और वर्तमान में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस लीग की टॉप टीम को 2026 एफआईएच वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिलेगी, ऐसे में भारतीय टीम यूरोपीय लेग में अधिक से अधिक अंक बटोरना चाहेगी.
मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने टीम चयन पर कहा, “हम इस बार टीम में थोड़ा और अनुभव चाहते थे और मुझे लगता है कि चयन एकदम सही है. टीम ने अच्छी ट्रेनिंग की है और हम इस बार प्रो लीग जीतने के लक्ष्य से जा रहे हैं.”
उन्होंने यह भी कहा, “अब तक हमने कोई मुकाबला ड्रॉ नहीं किया है, लेकिन आगे हमें कोशिश करनी होगी कि अगर जीत नहीं भी मिली तो कम से कम मुकाबले ड्रॉ करके शूटआउट में जाएं ताकि कुछ अंक मिल सकें. हमें पेनाल्टी कॉर्नर कन्वर्ज़न रेट में भी सुधार करना होगा.”
भारतीय पुरुष हॉकी टीम – एफआईएच प्रो लीग 2024-25 (यूरोपीय चरण)
गोलकीपर :
1. कृष्ण बहादुर पाठक
2. सुरज करकेरा
डिफेंडर :
3. सुमित
4. अमित रोहिदास
5. जुगराज सिंह
6. नीलम संजीप ज़ेस
7. हरमनप्रीत सिंह (कप्तान)
8. जर्मनप्रीत सिंह
9. संजय
10. यशदीप सिवाच
मिडफील्डर:
11. राज कुमार पाल
12. नीलकांता शर्मा
13. हार्दिक सिंह (उपकप्तान)
14. राजिंदर सिंह
15. मनप्रीत सिंह
16. विवेक सागर प्रसाद
17. शमशेर सिंह
फॉरवर्ड:
18. गुरजंत सिंह
19. अभिषेक
20. शिलानंद लाकड़ा
21. मंदीप सिंह
22. ललित कुमार उपाध्याय
23. दिलप्रीत सिंह
24. सुखजीत सिंह
—————
दुबे
You may also like
Detox water : सुबह खाली पेट पिएं ये डिटॉक्स पानी, शरीर से बाहर निकल जाएंगे सारे टॉक्सिन्स
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन रच सकते है नया इतिहास, 9 साल पुराना ये रिकार्ड कर देंगे धराशाही
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट rajresults.nic.in पर हुआ जारी, यहां स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे करें ऑनलाइन चेक
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची
BOBCARD की समर सेल शुरू! Amazon, Flipkart, MakeMyTrip पर पाएं बंपर छूट और कैशबैक