दमोह, 5 मई . दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हरदुआ गांव के पास सोमवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गया. इस दौरान सड़क किनारे ट्रैक्टर लेकर खड़े मजदूर ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हाे गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला. आसपास के लोगों को खबर मिली तो भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया साथ ही क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर शव निकालने के प्रयास किए गए. हादसे के बाद जबलपुर जाने वाला मार्ग डायवर्ट कर अभाना से तेजगढ़ होते हुए जबलपुर जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है. हरदुआ गांव निवासी रोशन चक्रवर्ती 49 और अभाना निवासी धर्मेंद्र चक्रवर्ती 45 के साथ कई और मजदूराें के साथ ट्राली में ईंटें भरकर अभाना जा रहे थे. रास्ते में चाय की दुकान पर यह मजदूर चाय पीने ठहर गए, तभी जबलपुर से दमोह की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर चाय की दुकान को तोड़ते हुए खेत में जा घुसा. इस हादसे में रोशन और धर्मेंद्र ट्रक में दब गए जिनकी मौके पर मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जाम की स्थिति सुबह 9:30 बजे तक बनी रही. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हालांकि लोगों का प्रदर्शन बंद हो गया, लेकिन अभाना से मार्ग डायवर्ट कर दिया गया. शवों को बाहर निकालने के लिए दमोह से क्रेन बुलाई गई है. शव ट्रक में बुरी तरह दब गए हैं जिन्हें पहचानना भी मुश्किल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ नीति पर फिल्म निर्माताओं सकते में, जानें किसने क्या कहा..
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला 〥
स्पाइक ली की नई थ्रिलर 'Highest 2 Lowest' का ट्रेलर जारी
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 05 मई से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत