कानपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के पास एक युवक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए शॉव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना खेरेश्वर मंदिर वाले मार्ग की है। जहां पर शराब ठेके के पास से गुजर रहे डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान ग्राम भट्टा कोठी निवासी कैलाश (50) के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैलाश शराब के नशे में सड़क किनारे खड़ा था। नशे में होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वाहन उनके ऊपर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया गया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ डंपर को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब निर्णायक मोड़ पर विजय शाह प्रकरण, आज अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री साय आज दुर्ग जिले के भिलाई दौरे पर
छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”
बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में लगी आग
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन रहेगी सिस्टम की एक्टिविटी