जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन तोड़ने वाली एक शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में पांच महिला समेत दो पुरुष शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने आठ सोने की चेन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने इस गैंग के पास से दो कार भी जब्त की है । जिन्हें यह गैंग चैन लूटने के लिए इस्तेमाल करते थे। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन तोड़ने वाली एक शातिर गैंग के शातिर आरोपित विमलेश कुमारी (42) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, पूजा (25) कुमार निवासी बानसुर जिला अलवर, मधु (21) निवासी बानसुर जिला अलवर, गुड़ी (50) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, अंजु (25) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर, सुरेन्द्र सिंह बावरीया (47) निवासी कोतवाली जिला भरतपुर और रिषि कुमार बावरीया (33) निवासी बानसुर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजन, कलश यात्रा के दौरान अलग-अलग राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम दिया करते थे। जयपुर में सवान माह में इस गैंग ने वैशाली नगर थाना इलाके में आने वाले झारखंड महादेव मंदिर में महिलाओं की चेन तोड़ी थी। झारखंड मंदिर में चेन लूट की वारदात की जानकारी सामने आने पर इस पर डीएसटी और थाना पुलिस को एक्टिव होकर पर नजर रखने के लिए कहा गया। मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में कुछ महिलाएं देखी गई। इनके बारे में जानकारी जुटाई गई।
पुलिस टीम को इन बदमाशों की लीड मिली। इस दौरान यह गैंग दिल्ली से निकल गई। एक टीम ने दिल्ली तक पीछा किया। इसके बाद पता चला कि ये लोग ग्वालियर में एक शिव मंदिर में चले गए हैं। पुलिस टीम निरंतर इनके पीछे रही। फिर यह गैंग ओंकारेश्वर पहुंच गई। यहां भी इन बदमाशों ने चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया। गैंग डिग्गी कल्याणजी की यात्रा में घुसी। वहां भी वारदात की। पुलिस टीम ने इस गैंग को डिटेन कर इनके पास से लूटी गई सोने की चैन और दो कार जब्त की। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
General Knowledge- क्या आपको पता हैं इंडियन आर्मी में फील्ड मार्शल की क्या सैलरी होती है, आइए जानते हैं
Health Tips- उच्च रक्तचाप के दौरान इन चीजों का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
15 अगस्त के दिन पूरे देश के बैंक रहेंगे बंद, क्या RBI ने दी है जन्माष्टमी की छुट्टी? इन राज्य में बैंक रहेंगे बंद
General Knowledge- ये हैं भारत का सबसे सस्ता शहर, जानिए इसके बारे में