जम्मू, 23 मई . सेना ने शुक्रवार को किश्तवाड़ मुठभेड़ में बलिदान हुए सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग को श्रद्धांजलि दी. व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह ने पुष्पांजलि समारोह का नेतृत्व किया. अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर भेजे जाने से पहले जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह ने अन्य सेना रैंकों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों के साथ बलिदानी को पुष्पांजलि अर्पित की. सिपाही पांडुरंग गुरुवार को किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ के छात्रू के सिंहपोरा जंगली इलाके में चार छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है. सिपाही पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे. वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे.—————–
/ बलवान सिंह
You may also like
आईएएस विनय चौबे की तबीयत फिलहाल स्थिर, रिम्स ने बनाई चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम
राज्य को जल्द मिलेगी पांच मेडिकल कॉलेजों की सौगात : मंत्री
हॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्म संवाद
अपराध विवेचना व चार्जशीट या पुलिस रिपोर्ट देने में पहली बार हाईकोर्ट ने तय की पुलिस की जवाबदेही
एसआईए ने आतंकी स्लीपर सेल और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करते हुए जम्मू में 18 स्थानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद