अगली ख़बर
Newszop

जिलाध्ययक्षों की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं के असंतोष पर प्रभारी ने चेताया, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

Send Push

रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से Jharkhand के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए जिलाध्यसक्षों की नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के असंतोष पर पार्टी प्रभारी ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

प्रभारी ने यह बातें पार्टी की ओर से गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक में कही. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की. बैठक में के राजू ने कहा कि उनका मनोनयन संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखकर किया गया है. नेतृत्व के भरोसे को कायम रखना और जनता और संगठन के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को पूरा करना उनका पहला दायित्व है. प्रभारी ने कहा कि किसी भी संगठन का जड़ उसके कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ताओं की एकजुटताता से ही जनता के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सकता है.

मिली शिकायतों पर पूरी गंभीरता से होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिलों से मिली शिकायतों पर पूरी गंभीरता से कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नेता और कार्यकर्ताओं को संगठन की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए. शिकायतों को उचित फोरम और नेतृत्व के सामने अपनी बात रखनी चाहिए.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का होगा गठन : कमलेश

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे देश में संगठन में बदलाव हो रहे हैं. Jharkhand के अधिकांश प्रखंड और पंचायतों में समिति का गठन हो चुका है. लगभग 10-15 प्रतिशत प्रखंड और पंचायत में समिति का गठन बाकी है. इसे जल्द पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की तर्ज पर जिला स्तर पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया जाएगा. नवमनोनीत जिला अध्यक्ष, मंडल, प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारीयों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें जिलावर संगठन के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश सह प्रभारी सिरिबेल्ला प्रसाद और केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में हिंदू धर्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक की ओर से उनके पिता लंबोदर पाठक की स्मृति में कांग्रेस भवन में सभागार का उदघाटन किया. इसके बाद नवनिर्मित सभागार में ही जिला अध्यक्षों की बैठक हुई.

वहीं बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को पंचायत स्तर तक चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही म्युनिसिपल अध्यक्ष और कमिटी का गठन, बीएलए की नियुक्ति करने, नवंबर माह में ग्राम पंचायत एवं म्युनिसिपल कांग्रेस कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठक करने को कहा गया है.

मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, राजेश ठाकुर, जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, रमा खलखो अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें