अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में Saturday को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया.
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई Saturday की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे. लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया




