गाजियाबाद, 17 मई . इन्दिरपुरम थाना इलाके में प्रेम विवाह करने वाली महिला ने कौशाम्बी में नहर में कूद गयी. इस महिला को बचाने के प्रयास में ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा व सिपाही नहर में कूद गए. महिला को बचाने के प्रयास में दोनों गहरे पानी में चले गए. महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया लेकिन सिपाही गहरे पानी मे चला गया और दो घंटे तक बाहर नहीं आ सका. जबकि दरोगा भी बाहर निकल आये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पीएसी के गोताखोर भी पहुंच गए. घंटों की मशक्कत के बाद डूबे सिपाही को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. सिपाही का नाम अंकित तोमर है. उधर बचाई गयी महिला आरती ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. उसकी सास ने उसपर चोरी का आरोप लगा दिया. जब उसने अपने भाई को यह जानकारी दी तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया. भाई ने कहा कि वह उनके लिये मर चुकी है. उनसे कोई उम्मीद न रखे. इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ फरमान अली
You may also like
'नवरात्रि' दिलाती है नारी शक्ति के सम्मान की याद, इसके पीछे है आध्यात्मिक रहस्य
जल्द जारी होगा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, यहां जाने चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Skin Care Tips- क्या कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, इनसे छुट्टी पाने के तरीके
Entertainment News- बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स कौन हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
General Knowledge- देश के इस राज्य में खाया जाता हैं सबसे ज्यादा गुटखा, जानिए कौनसा हैं वो राज्य