फरीदाबाद, 16 मई . अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा बरामद किए हैं.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले निर्भय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपित निर्भय कुमार से पांच देसी कट्टा हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस इन हथियारों की सप्लाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मामले की जांच करते हुए देसी कट्टा की सप्लाई करने वाले के आराेप में राजकुमार (60) और उसका बेटा मोहित (24) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. आराेप है कि दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर अवैध हथियार निर्भय को दिए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित मोहित बीए पास है और बच्चों को ट्यूशन देता था. दोनों पैसे की लालच में इस काम को कर रहे थे. पुलिस ने आरोपिताें को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के साथ नहीं दिखेंगे अरशद नदीम, नीरज बोले - हम दोस्त नहीं ..
कार्टून: ज़रा संभाल के
'जब देश मुश्किल में है, तब आप मनगढ़ंत कहानियां लेकर आए हैं', सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये सख्त टिप्पणी?
दादा साहब फाल्के की बायोपिक के लिए आमिर खान और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने की घोषणा, फैंस में उत्साह....
कौन थीं मेक्सिको की इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज़, जिनकी टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई हत्या