भाेपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज (रविवार काे) देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी शिवराम हरि राजगुरु की जयंती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने अरुण जेटली काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित, श्रद्धेय अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राजनीति में सादगी एवं शुचिता से उच्च आदर्श स्थापित करने वाले श्रद्धेय अरुण जी का ‘विकसित भारत’ के निर्माण में चिरस्मरणीय योगदान सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।
एक अन्य ट्वीट कर सीएम डाॅ. यादव ने क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरुकाे जयंती पर नमन करते हुए कहा देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी, क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। क्रूर अंग्रेजी शासन के अत्याचार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा लिया और जन-जन को जागृत भी किया। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए श्रद्धेय राजगुरु जी के संघर्ष, त्याग और पराक्रम का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
अनूपपुर: अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र ने लगाई फासी
सिवनीः सिवनी पुलिस की गुंडा परेड, अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व