नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन भुगतान की लोकप्रियता के चलते एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) ने अगस्त में 20 अरब मासिक लेन-देन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान मूल्य के लिहाज से 24.85 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले साल इसी अवधि में 20.60 लाख करोड़ रुपये से 21 फीसदी अधिक है। ये आंकड़ा जुलाई में 25.08 लाख करोड़ रुपये था।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अगस्त में कुल लेन-देन की संख्या 20.01 अरब रही है, जो अगस्त 2024 में 14.9 अरब से 34 फीसदी की सालाना वृद्धि को दर्शाती है। एनपीसीआई के अनुसार मूल्य के लिहाज से अब तक का सबसे अधिक यूपीआई लेनदेन मई में 25.14 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मात्रा के लिहाज से जुलाई में सबसे अधिक 19.47 अरब लेनदेन हुए थे। यूपीआई लेनदेन की राशि 21 फीसदी बढ़कर 24.85 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 20.60 लाख करोड़ रुपये था।
एनपीसीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक मात्रा के लिहाज से लेनदेन अगस्त, 2024 के 14.9 अरब से 34 फीसदी बढ़कर अगस्त, 2025 में 20.01 अरब हो गया। इस साल अगस्त के दौरान औसत दैनिक लेनदेन की संख्या 64.5 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि औसत दैनिक लेनदेन की राशि 80,177 करोड़ रुपये थी। ये उच्च-आवृत्ति खुदरा और बड़ी मात्रा में हस्तांतरण दोनों में यूपीआई की बढ़ती व्यापकता को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बना रहा जगन्नाथ नगर दुर्गापूजा समिति
ईद-ए-मिलादुन्नबी पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं
GST के नए रेट्स से गांव की महिलाओं की जिंदगी बदल जाएगी, होगी इतने हज़ार की बचत
दिल के कमजोर` होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Ross Taylor ने 41 साल में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस, 18199 बनाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट