नई दिल्ली, 01 मई . भारतीय टेनिस क्रिकेट को वैश्विक मंच पर ले जाने के उद्देश्य से सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने गुरुवार को राजधानी के होटल शांग्री-ला में ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) का भव्य शुभारंभ किया. यह अपनी तरह की पहली और अनूठी टेनिस क्रिकेट बॉल लीग है, जिसमें जूनियर (13–18 वर्ष) और सीनियर (18+) दोनों श्रेणियों में छह-छह फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी.
लीग के शुभारंभ समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लीग कमिश्नर घोषित किया गया, जबकि प्रसिद्ध संगीतकार सलीम मर्चेंट को भी सेलिब्रिटी चेहरों में शामिल किया गया. यह पहल देशभर के युवाओं को टेनिस क्रिकेट टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना साकार करने का अवसर देगी.
खिलाड़ी ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या स्टार्जअप ऐप के जरिए खुद को ओपन फेयर ट्रायल्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. ये ट्रायल्स देशभर में 1,500 से अधिक सर्टिफाइड कोचों की निगरानी में आयोजित किए जाएंगे. चयन प्रक्रिया के माध्यम से 860 जूनियर और 860 सीनियर खिलाड़ियों को डीएलआई ऑक्शन के लिए चुना जाएगा, जहां छह फ्रेंचाइज टीमें अपनी टीमों का चयन करेंगी.
ऑक्शन में चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) और टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीसीएआईI) के चयनकर्ताओं की नजरों में आने का मौका मिलेगा. लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को भारत की टेनिस क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा. वहीं, ऑक्शन से वंचित खिलाड़ी इंटर-ज़ोनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे और वहां से जीतने वाली टीम ऑल-ज़ोनल चैंपियनशिप में उतरेगी.
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के निदेशक ऋषभ भाटिया ने कहा, “ड्रीम लीग ऑफ इंडिया हमारी उस सोच का हिस्सा है, जिसमें हम हर गली-मोहल्ले के खिलाड़ी को एक मंच देना चाहते हैं. अब टेनिस क्रिकेट में भी भारत को विश्व पटल पर छाने का मौका मिलेगा.”
सोनू सूद ने कहा, “यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि सपनों को उड़ान देने का एक मंच है. ड्रीम लीग ऑफ इंडिया उन हजारों युवाओं की प्रेरणा बनेगी जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून के पीछे भागते हैं.” उन्होंने कहा कि ड्रीम लीग ऑफ इंडिया भारतीय टेनिस क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत है, जो देश के कोने-कोने से प्रतिभा को पहचान और सम्मान दिलाने का वादा करती है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
5 रुपये रोजाना में कौन सा प्लान है बेस्ट? जानें Airtel, Jio और Vi का बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज Best Calling Recharge Plan 〥
यह अनोखा बल्ब बना सिक्योरिटी का सुपरस्टार. सीसीटीवी कैमरे वाला यह बल्ब तहलका मचा रहा है. कीमत है मात्र इतनी 〥
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' 〥
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥