रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
पाकिस्तान ने रावलपिंडी स्टेडियम को बनाने में खर्च किए थे 150000000000 रुपये, अब पड़ गए लेने के देने
क्या रेटिनॉल को घर पर बनाया जा सकता है? जवाब न देकर फ्लोरेंटिया ने बताया क्या करना चाहिए
गुरदासपुर में 8 घंटे का ब्लैकआउट, 9 बजे के बाद नहीं जलेगी बॉर्डर के इलाके में बिजली
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद विवेक रंजन ने किया भारत सरकार को सावधान! बोले- ये संयम और सतर्कता का समय
भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, 'हम आभारी हैं!'