—तीन अक्टूबर को मैदान में होगी विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप की रामलीला
वाराणसी,27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने Saturday को नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान का निरीक्षण किया. आगामी तीन अक्टूबर को चित्रकूट रामलीला समिति की विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप की रामलीला की तैयारियों को परखने के साथ जिलाधिकारी ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों और चित्रकूट रामलीला कमेटी के व्यवस्थापक के साथ रामलीला कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की. जिलाधिकारी ने मैदान परिसर के एक ओर खड़ी कबाड़ गाड़ियों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. कमेटी के अध्यक्ष ने भरत मिलाप कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 03 अक्टूबर को भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित होना है. जिलाधिकारी ने उस दिन सीएमओ से एक मेडिकल टीम की तैनाती करने,विद्युत और फायर सेफ्टी विभाग को भी सुरक्षा संबंधी ऑडिट कराने के निर्देश दिए. अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस को भी उस दिन एडवांस लाइफ सपोर्ट जैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए.इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा,एडीसीपी सरवनन टी,डॉ ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—जिलाधिकारी ने किया मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने Saturday को ही कचहरी स्थित मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर व उसके भवनों,रिकॉर्ड रजिस्टर,दस्तावेजों के रखरखाव,पटल सहायकों द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों आदि का सत्यापन किया. उन्होंने कार्यालय में रखी बोरियों,संदूक,स्टाम्प पेपर और पुरानी कैश काउंटिंग मशीन तथा दीवार पर लगे अग्निशमन यंत्र को भी देखा. उन्होंने परिसर की सफाई,निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी कराने और कमरों के सीलन से बचाने के उपाय करने व जालों की सफाई कराने के निर्देश सीटीओ को दिए. उन्होंने परिसर की सफाई उचित ढंग से नहीं होने,प्लास्टिक व जगह-जगह कूड़े कबाड़ होने पर नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिर्ची झोंककर परिवार को पीटा, थाने पहुंचे तो वहां भी… सब-इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
क्या यूपी में महिला ने ज़मानत मिलने के बाद डांस किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई