धमतरी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) .सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद धमतरी शहर में बेसहारा मवेशियों और कुत्तों की बढ़ती समस्या थमने का नाम नहीं ले रही. शहर के मुख्य मार्गों, गलियों और चौक-चौराहों पर बेसहारा मवेशियों का जमघट आम दृश्य बन गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 सहित शहर के 40 वार्डों में मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
शहर के आंबेडकर चौक, सिहावा चौक, रत्नाबांधा रोड, अर्जुनी चौक, श्यामतराई कृषि उपज मंडी, सोरिद काली मंदिर क्षेत्र, रुद्री रोड, गोकुलपुर वार्ड, दानीटोला वार्ड समेत कई स्थानों पर मवेशी बेखौफ घूमते नजर आते हैं. इनसे सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. कई बार वाहन सवार मवेशियों से टकराकर घायल हो जाते हैं, जबकि गलियों में गोबर की गंदगी से नागरिकों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगमों को निर्देश दिए हैं कि सड़क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों से बेसहारा पशुओं और कुत्तों को हटाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके. लेकिन धमतरी नगर निगम में इन निर्देशों का खुला उल्लंघन देखा जा रहा है. नागरिकों का कहना है कि निगम का मवेशी पकड़ो अभियान केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति जस की तस है. सोरिद वार्ड सागर सोनी, सुनील कोसरिया, बल्लू रजक सहित अन्य वार्डवासियों ने नगर निगम प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि मवेशी रात में गलियों में डेरा डालते हैं, जिससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के गिरने या चोट लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. निगम के प्रयास नाकाफी हैं और जरूरत है कि अभियान को और सख्ती से चलाया जाए ताकि सड़कों पर बेसहारा मवेशियों की समस्या से लोगों को वास्तविक राहत मिल सके.
नागरिकों की मांग है कि नगर निगम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करे और शहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाए. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि धमतरी शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है. समय-समय पर विशेष दल बनाकर मवेशियों की धरपकड़ की जाती है और उन्हें नगर निगम सीमा से लगे ग्राम अर्जुनी स्थित कांजी हाउस में रखा जाता है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

4 घंटे का सफर 90 मिनट में होगा पूरा, महाराष्ट्र में 9 साल बाद शुरू होने जा रहा विरार अलीबाग कॉरिडोर का काम

बीयर पीनेˈ वालों की बल्ले-बल्ले!! सिर्फ 50 रुपये में मिलेगी 200 वाली बाेतल?﹒

आयुर्वेद मेंˈ पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर﹒

डायबिटीज मेंˈ ये 3 चीज़ें खाएं, शुगर कभी नहीं बढ़ेगी दोबारा, हर डायबिटीज पेशेंट को रोज़ाना खानी चाहिए ये 3 चीज़ें﹒

आज का कर्क राशिफल, 9 नवंबर 2025 : भाग्य देगा साथ, पाएंगे सुख समृद्धि और सौगात




