भागलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अतिथि गृह में पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
इस दौरान मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और धरातल पर चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। मंत्री ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिनका लाभ अब गांव-गांव तक लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास और कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है।
इसी बीच उन्होंने महागठबंधन पर भी तंज कसा। मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को पसंद नहीं करती है। यहां तक कि महागठबंधन के नेताओं को यह भी पता नहीं है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
लेह में शांति बहाल करने की पहल: फर्जी खबरें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अच्छे काम करने वालों को ही याद किया जाता है : अरविंद सिंह गोप
प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा शांति समझौते पर ट्रंप को दी बधाई, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की समीक्षा की
दिवाली 2025: 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपों का त्योहार? कन्फ्यूजन खत्म, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
1 गाय से 6 एकड़ जमीन को कर` सकते हैं उपजाऊ, गाय के गोबर व गोमूत्र से तैयार हुई अनोखी खाद