धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) .जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य छह नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. संघ द्वारा लंबित पांच वर्षीय वेतनवृद्धि स्वीकृत नहीं होने से नाराज होकर 29 अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है. मांग पूरी नहीं होने पर 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
खरीफ वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके पहले ही सहकारी समिति के प्रबंधकों व आपरेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. इसके साथ ही सहकारी बैंक के कर्मचारी भी अब हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. बैंक के कर्मचारी वेतनवृद्धि नहीं होने से नाराज हैं. कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने की जानकारी पहले ही शासन को दे दी है. वेतन वृद्धि नहीं होने पर धान खरीदी के तीन दिन पहले ही 12 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे. इनके आंदोलन में जाने के बाद किसानों का धान खरीद प्रभावित तो होगा. साथ ही किसानों को राशि का भुगतान भी नहीं हो पाएगा.
बैंक कर्मचारियों ने आंदोलन के दौरान एटीएम सुविधा भी बंद रखने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के सेवायुक्तों को वर्ष 2021 से देय वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति के लिए कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन इस पर आज तक कोई पहल नहीं की गई है. 2021 से लंबित लगातार पांच वार्षिक वेतनवृद्धि स्वीकृति की मांग की गई है. मांग पूरा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करते हुए 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद तीन से पांच नवंबर तक सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक कलम बंद कर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. छह नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सात नवंबर को नोडल कार्यालय धमतरी व गरियाबंद में नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 10 को महासमुंद एवं 11 को बलौदाबाजार में विरोध के बाद 12 नवंबर से सभी काम बंद कर एटीएम मशीनों में तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
सहकारी समिति का अनिश्चितकालीन आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
जिला सहकारी समिति प्रबंधक व आपरेटर संघ तीन नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. चार सूत्री मांगों को लेकर महासमुंद में पांच नवंबर को भी हड़ताल जारी रहा. जिसमें धमतरी जिले से कर्मचारी वहां शामिल होने गए थे. जिले के समितियों में राशन वितरण, धान खरीदी, एग्रीस्टेक पंजीयन, धान खरीदी की तैयारी, माइक्रो एटीएम आदि काम बाधित हो रहा है. सभी सदस्यों ने धान खरीदी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

सुब्बू की कहानी: जो गुनाह नहीं किया..उसके लिए 40 साल की जेल, अब नई सजा देने को उतारू अमेरिका

'कोई मुश्किल नहीं, कड़ी लड़ाई लड़ने की तो हमको आदत है' बोले तेज प्रताप, तेजस्वी को नहीं दिया आशीर्वाद?

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

पुंछ पुलिस ने टेलीग्राम और ड्रीम 11 धोखाधड़ी रैकेट से जुड़ी 8.5 लाख की संपत्ति ज़ब्त की

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया





