Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित सिविल लाइंस थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हर्ष होटल के सामने हुई हत्या मामले में मां—बेटे को रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप से मंगलवार को गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह के हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों में सिविलि लाइंस के एमजी मार्ग हर्ष होटल के सामने सागर पेशा निवासी विजेता पत्नी शौकत अली और इसका बेटा शाहिल पुत्र शौकत अली हैं. हालांकि वारदात के दिन ही मुख्य आरोपित विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के निवासी एल.एन. सिंह की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हर्ष होटल के सामने 23 अक्टूबर की रात धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में मुख्य आरोपित विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

नीतीश कटारा हत्याकांड का दोषी सुखदेव यादव की रोड एक्सिडेंट में मौत, चार माह पहले हुआ था रिहा

टाटा ग्रुप में छिड़ी कलह की जड़ में क्या है?

Bihar Chunav: अलिनगर में RJD के विनोद मिश्रा के सामने BJP की मैथिली ठाकुर, मुकाबला अनुभव Vs लोकप्रियता

अमाल मलिक की मौसी रोशन गैरी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, 'असल जिंदगी में भी वैसे ही है'

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और संस्थागत प्रसव पर दें विशेष फोकस: जिलाधिकारी




