Prayagraj, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी की गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा. कोर्ट इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी और इजराइल आटे वाला की जमानत पर भी अपना निर्णय सुनाएगी.
न्यायमूर्ति समीर जैन ने तीनों की जमानत अर्जी पर एक साथ सुनवाई के बाद गत दो सितम्बर को फैसला सुरक्षित कर लिया था. तीनों के खिलाफ कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. महराजगंज जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान सोलंकी और इजराइल आटे वाला के खिलाफ यह मुकदमा दिसम्बर 2022 में दर्ज हुआ था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
कभी बौना कहकर चिढ़ाते थे लोग, देश के लिए जीते चुके हैं 100 मेडल, दौड़ का रिकॉर्ड भी इनके नाम
टाटा मोटर्स पर साइबर हमलाः ₹2,38,61,66,00,000 का नुकसान!
गया की सरिता कुमारी ने हौसले से दिखाई मिसाल, 800 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त
तारीख की घोषणा किसी भी दिन संभव, राज्य में सियासी हलचल तेज
मजेदार जोक्स: आपको किस चीज़ से डर लगता है?