तेल अवीव/गाजा पट्टी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . युद्धविराम से इजराइल और गाजा में लोग खुश हैं. इजराइल के तेल अवीव में बंधक चौक पर बंधकों की रिहाई की तैयारिया जोरों पर हैं. रिहाई का सीधा प्रसारण स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे (पूर्वी समयानुसार रात 9 बजे) चौक पर दिखाया जाएगा. इससे पहले, यहूदी अमेरिकी रैपर कोशा डिल्ज़ ने लोगों का मनोरंजन किया.
फिलिस्तीनी कैदी: इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बंधकों के इजराइल वापस लौटने के बाद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को गाजा ले जाया जाएगा.
ट्रंप आश्वस्त: एयर फोर्स वन में अमेरिकी President ने युद्धविराम कायम रहने का विश्वास व्यक्त किया और पत्रकारों से कहा, युद्ध समाप्त हो गया है.
सहायता ट्रक कतार में : मिस्र के सरकारी समाचार पत्र अल-कहेरा न्यूज के अनुसार राफाह सीमा पार के मिस्र की ओर दर्जनों मानवीय सहायता ट्रक कतार में खड़े हैं और गाजा पट्टी में प्रवेश के संकेत का इंतज़ार कर रहे हैं.
सहायता में प्रगति: संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाजा के उत्तर और दक्षिण में गर्म भोजन और ब्रेड के लाखों पैकेट वितरित किए हैं. यह पट्टी में मानवीय मदद में प्रगति की शुरुआत मात्र है.
117 शवः फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में कम से कम 117 फिलिस्तीनियों के शव बरामद किए गए हैं और इसी अवधि में सात और लोगों की मौत हुई है. मौजूदा युद्धविराम के कारण गाजा पट्टी में नष्ट हो चुकी इमारतों और बुनियादी ढांचे के मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका है. गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने ने कहा कि माना जा रहा है कि गाजा में लगभग 10,000 फिलिस्तीनी मलबे में दबे हुए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान देश की 'विकसित भारत' की यात्रा में एक आधारशिला : पीयूष गोयल
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!` कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
घर बैठे 55,000 रुपये कमाएं: पैसे कमाने का आसान तरीका!
Premanand Ji Maharaj: कई दिनों बाद स्वस्थ औ हंसते दिखे प्रेमानंद जी महाराज, भक्त बोले इसी दिन का था...