बैंगलोर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 व 14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली समेत कई स्थानों पर छापा मारा। यह छापेमारी विधायक के खिलाफ लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से संबंधित एक मामले में धन शोधन जांच के तहत की गई।
ईडी ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में कहा कि छापे में 1.68 करोड़ नकद और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण, बैंक खातों से 14.13 करोड़ की राशि जब्त की है। इसके अलावा कई दस्तावेज, ईमेल और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए।
यह मामला कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा 2010 में की गई जांच से उत्पन्न हुआ, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन अवैध रूप से परिवहन किये गए लौह अयस्क का पता चला।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल इस मामले में विधायक की सात साल की जेल की की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था। एक विशेष अदालत ने पहले भी सेल और अन्य को बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित कई मामलों में दोषी पाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ˈ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
बिहार ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये का एक समान शुल्क निर्धारित किया, मुख्य परीक्षा शुल्क माफ
BSNL का AI कवच, रोज़ाना 15 लाख धोखाधड़ी कॉल्स और मैसेज ब्लॉक
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाकˈ सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज
नौसेना के नवीनतम युद्धपोत ने इटली में मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस