कोरबा, 10 मई . जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला में एक आदिवासी युवती को कथित तौर पर बेचने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता विष्णु मंझवार ने आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने वाला सुखनंद उरांव उनकी 21 वर्षीय पुत्री अमृता मंझवार को आठ महीने पहले एक साल के कथित एग्रीमेंट पर पंजाब भेजकर बेच दिया.
पिता विष्णु मंझवार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और जब उन्होंने सुखनंद से बेटी के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि बेटी को काम के लिए भेजा गया है. पिता ने बताया कि वे कई बार अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो सकी.
परिजनों में डर और चिंता का माहौल है और उन्हें आशंका है कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. पिता ने बालको थाना में शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी को सकुशल वापस लाया जाए और जिन एजेंटों व कथित ठेकेदारों ने यह सौदा किया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से निवेदन है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई करें ताकि आदिवासी समाज में विश्वास कायम रह सके.
इस पूरे मामले में जब बालकों थाना प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
रात को पति से बोली पत्नी- अब सो जाओ ना, फिर अपने आशिक को मिलाया फोन, कहा- आ जाओ वह सो गए हैं ˠ
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल ˠ
जम्मू-कश्मीर: जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं पाकर राहत महसूस कर रहे बारामुला के निवासी
WhatsApp फोटो स्कैम: एक फोटो से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें
मोदी की अमेरिका को दो टूकः गोली चली तो गोला चलेगा, बीच में किसी की जरूरत नहीं….