कानपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की तरफ से दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों ए आई फॉर ऑल व फाइनेंशियल लिटरेसी का शुभारंभ किया गया। यह विश्वविद्यालय की ऐसी विशिष्ट पहल है जो विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी युग की चुनौतियों का सामना करने में समर्थ बनाएगी। यह जानकारी शनिवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने दीं।
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि दोनों ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में अध्यनरत समस्त स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल के मूडल प्लेटफार्म द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित ए आई फॉर ऑल पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कलाम फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है।
कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि आज तकनीकी आम आदमी के जीवन में प्रवेश कर चुकी है अतः इस स्थिति में उत्पन्न हुई चुनौतियों का सामना करने में विद्यार्थियों को सहज रूप से योग्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करेगा जो के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों तथा रोजगारों को प्रोत्साहन दे सकें तथा साथ ही एनईपी के बहु-विषयक दृष्टिकोण को आत्मसात कर के एक आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न सफल किया जाए । उन्होंने फाइनेंशियल लिटरेसी की महत्ता पर भी जोर दिया और विद्यार्थियों को शुरुआत से ही मनी-मैनेजमेंट के लिए तैयार किए जाने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के एनईपी के अंतर्गत दृष्टिकोण के अनुसार संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे कि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में सहजता से समायोजन कर पाएं। विश्वविद्यालय की महाविद्यालय विकास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रत्येक पहल को महाविद्यालय के सहयोग से ही आगे बढ़ाया जाएगा। कलाम फाउंडेशन के संस्थापक सृजनपाल सिंह ने ए फॉर ऑल पाठ्यक्रम से संबंधित संपूर्ण रूपरेखा को विस्तार से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम उनके लिए भी उपयोगी है जिन्हें ए-आई (ए आई) से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।
फाइनेंशियल लिटरेसी पाठ्यक्रम के विषय में बताते हुए प्रोफेसर सुधांशु पांड्या ने कहा कि यह पाठ्यक्रम सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है जो फाइनेंशियल एजुकेशन के अंतर्गत फाइनेंशियल प्लानिंग और फाइनेंशियल वेलबींग साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंक अकाउंट्स, डिजिटल फाइनेंस, पेंशन प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करेगा।
प्रतिकुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, डीन एकेडमिक, प्रोफेसर बृष्टि मित्रा, डीन, इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्था देशपांडेएवं एवं वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समन्वयन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, डीन एकेडमिक्स ऑफिस और डीन इनोवेशन ऑफिस के मार्गदर्शन में एआई फॉर ऑल कार्यक्रम समन्वयक एवं एसोसिएट डीन अकादमिक डॉ अंशु सिंह द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिनाˈ डाई और केमिकल
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंगˈ के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ
राजस्थान में पति द्वारा पत्नी की हत्या: विवाद का खौफनाक अंत
पटना में भीषण सड़क हादसा: ऑटो और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत