डायमंड हार्बर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । महेशतला के 17 नंबर वार्ड स्थित उत्तर चकमीर सर्दारपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर एक घर में जोरदार सिलिंडर विस्फोट होने से कई कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाना पकाने के दौरान अचानक सिलिंडर फट गया और धमाके की तीव्रता से मकान की पहली मंज़िल के कई कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के समय घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिनमें एक बुजुर्ग और एक दिव्यांग भी शामिल थे। सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। धमाका होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद महेशतला थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
स्थानीय पार्षद शुभाशिष दास भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवार की मदद की। प्रारंभिक जांच में गैस लीक को इस विस्फोट की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
'War 2' Box Office Collection Update: Fourth Day Earnings Revealed
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़ेˈ कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Gold-Silver Price Today : आज सप्ताह के पहले दिन क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां जाने 24K से 14K तक का ताजा भाव
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो नेˈ मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिरˈ भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा