Next Story
Newszop

अरवल्ली जिले को 282 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Send Push

image

-भिलोडा में 43 करोड़ की लागत से उप जिला अस्पताल

मोडासा, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अरवल्ली जिले को एक ही दिन में एक उप जिला अस्पताल सहित 282 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. अरवल्ली जिले के भिलोडा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र को 43 करोड़ रुपए के खर्च से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 125 बिस्तरों वाले उप जिला अस्पताल में अपग्रेड किया गया है.

पटेल ने मोडासा में आयोजित कार्यक्रम में 15 करोड़ रुपए के खर्च से नवनिर्मित आइकॉनिक बस पोर्ट, 140 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाली सड़कों, समरस कन्या और कुमार छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका के विकास कार्य और स्कूलों में स्मार्ट क्लास आदि का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वांगीण विकास की यात्रा का अंतिम छोर के गांवों तक विस्तार हुआ है. अब गांवों में भी चौबीसों घंटे सातों दिन बिजली, सुदृढ़ रोड कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच गई हैं. तहसीलों में आवश्यकतानुसार जिला मुख्यालय जैसे सिविल अस्पताल बनाने के लिए सरकार ने उप जिला अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री ने बेटे-बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन और सहायता देने के लिए शुरू की गई ‘नमो लक्ष्मी’ और ‘नमो सरस्वती’ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

अरवल्ली जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोडासा में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधा युक्त वंदे मातरम बस पोर्ट का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा सांसद शोभनाबेन बारैया के जनसंपर्क केंद्र का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री मोडासा में आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह उत्सव में भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर ने कहा कि गुजरात सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास में सफलता प्राप्त की है. कार्यक्रम में सांसद शोभनाबेन बारैया, भिलोडा के विधायक पी.सी. बरंडा, बायड के विधायक धवलसिंह झाला भी उपस्थित रहे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now