रांची, 08 मई . कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का सपना होगा पूरा होगा. उन्होंने कहा कि पढ़ेगा झारखंड तो बढ़ेगा झारखंड. इसी सोच को साकार करने की दिशा में मंत्री ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखंड में स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास किया. लापुंग प्रखंड के तीन सरकारी स्कूलों में एक करोड़ 17 लाख 82 हजार की लागत से भवन का निर्माण होगा. राजकीयकृत मध्य विद्यालय लापुंग में 55 लाख 94 हजार की लागत से आठ कमरे का भवन निर्माण होना है. जबकि राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय डाड़ी में 30 लाख 94 हजार की लागत से चार कमरे का भवन और पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल सरसा में 30 लाख 94 की लागत से चार कमरे का भवन निर्माण होगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि भवन के अभाव में छात्रों के नामांकन की गति थम गई थी. मांडर विधानसभा क्षेत्र की जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता ना रह जाए. आज जब स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ है तो निश्चित रूप से नामांकन प्रक्रिया को गति मिलेगी. मंत्री ने कहा कि हमेशा से ही सरकारी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहे है. राज्य के सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले आज आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. इस लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बच्चों की शिक्षा में उनके माता-पिता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. बच्चों के लिए उनके माता-पिता को शिक्षक की भूमिका निभानी होगी. क्योंकि बच्चें अपने घर से अच्छा-बुरा सब कुछ सीखते हैं.
मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज की परिकल्पना संभव है. इसलिए साक्षरता का दर कैसे बढ़े इस ओर समाज और हर एक परिवार को कदम बढ़ाने की आवश्यकता है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य और गीत के साथ कृषि मंत्री का स्वागत किया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
इन्द्र देव से बात करने अर्थी पर लेटा शख्स हो गया खड़ा, बोला- मैं एक किसान हूं, कई दिनों पहले ˠ
हल्दी की खेती: किसानों के लिए लाभकारी विकल्प
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ˠ
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा, हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा “ ˛
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ˠ