Next Story
Newszop

केस्को कर्मचारी के फर्जी दस्तावेज मामले का कुलपति ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

Send Push

कानपुर, 24अप्रैल . केस्को में कार्यरत एक कर्मचारी की फर्जी दस्तावेज की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हुई थी. जिसका संज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति ने लिया है और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी तीन दिवस में जांच कर कुलपति को रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से विजय त्रिपाठी पुत्र राम मनोहर त्रिपाठी जो कि कानपुर केस्को में कार्यकारी सहायक के पद पर कार्यरत है. उनके विरुद्ध दिनेश सिंह भोले महामंत्री संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से फर्जी स्नातक करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी. इसी क्रम में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समिति के सदस्य प्रोफेसर सुधांशु पांड्या ,निदेशक स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट, प्रोफेसर अंशु यादव अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉक्टर शशिकांत त्रिपाठी कुलानुशासक को नियुक्त किया है.

समिति उक्त प्रकरण की जांच करके अपनी जांच रिपोर्ट तीन कार्य दिवस में कुलपति के समक्ष रखेगी. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now