Next Story
Newszop

मंदल स्कूल की अंशिका ने 12वीं के साइंस संकाय की मेरिट में पाया आठवां स्थान

Send Push

धर्मशाला, 18 मई .

कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदल की छात्रा अंशिका भारती ने जमा दो के साइंस संकाय की मैरिट में हिमाचल प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है.

अंशिका ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया.

अंशिका ने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, प्रिंसिपल, माता-पिता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया.

प्राचार्य नवीन भंडारी ने बताया कि बेटी ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करके स्कूल और अपने गांव के नाम में चार चांद लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सख्त अनुशासन से ही सफलता प्राप्त हो सकती है.

उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल का दसवीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है और दोनों कक्षा के बच्चों ने बोर्ड की मेरिट में स्थान बनाया है, जो किसी भी स्कूल के लिए गर्व का विषय हो सकता है.

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अंशिका भारती को स्कूल परिसर में सम्मानित भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस सफलता से स्कूल के अन्य बच्चे भी प्रेरित होते हैं और अपना बड़ा लक्ष्य तय करने के प्रति उत्साहित होते हैं. हमारे स्कूल का प्रयास है कि भविष्य में भी बच्चों के परिणाम पर ज्यादा मेहनत की जाए और बच्चों के माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतर जा सके ताकि बच्चे दिन-रात मेहनत करके आशातीत परिणाम प्राप्त कर सके. भंडारी ने बताया आने वाले दिनों में मेरिट में आए सभी बच्चों को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now