-भोपाल में निकली यात्रा में सभी समाज और धर्मगुरूओं के साथ नागरिकों ने की व्यापक भागीदारी
भोपाल, 15 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बदलते दौर के भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं के साहस और शौर्य के प्रमाण दे दिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आपरेशन सिंदूर रूकेगा नहीं, हमारे घर के किसी भी कोने में कोई भी आतंकवादी गतिविधि करेगा तो भारत उसे घर में घुसकर मारेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार की शाम भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विभिन्न धर्मगुरु, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, महेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी के अलावा राहुल कोठारी, सुमित पचौरी, रविंद्र यति और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. हाथों में तिरंगा लिए अनेक समुदायों के प्रतिनिधि, आम नागरिक बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में उत्साह से शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने हमारे हथियार भी देखे, हमारी एकजुटता भी देखी, हमारे देश का पराक्रम भी देखा और पुरूषार्थ भी देखा. उन्होंने कहा कि आज हम सब पूरा देश आनंदित है. लगातार तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है. हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है. भोपाल देश का दिल है. हमारे राफेल ने कमाल कर दिया. भारतीय सेना ने ऐतिहासिक शौर्य का प्रदर्शन किया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत का आजादी के बाद यह चौथा युद्ध था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने मिलकर जिस प्रकार का योगदान देकर आजादी के बाद चौथे युद्ध में चार दिन में पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया, वह अभूतपूर्व है. हमारे देश की सेना ने ऐसा कार्य किया है, जो न भूतो न भविष्यति. पलक झपकने से पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल ने एक के बाद एक बड़े-बड़े एयर वेज को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को समझ में ही नहीं आया कि वह करे क्या. हमने देखा रात के 11:30 बजे जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने राष्ट्रपति से बात करने गए तो उनकी आवाज नहीं निकल रही थी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में कोई हमें छेड़ो मत और अगर छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. यह बदलते दौर का भारत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुश्मनों को जवाब देने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है और हम कहीं से भी ढूंढकर दुश्मन को मार गिराएंगे. भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारेगा. भारत का ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक के रूप में मशहूर हो गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि तीनों सेनाओं ने आतंकवादियों का खात्मा किया. गत 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद ने पहलगाम में बहनों के सिंदूर मिटाने का कार्य किया था. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया. सेनाओं के सम्मान में आज भोपाल हाथ में तिरंगे लेकर सड़कों पर निकला है. प्रधानमंत्री मोदी ने बहनों के सिंदूर का सम्मान सुरक्षित रखने के लिए आतंवादियों को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ निकालने का संकल्प लिया. सभी समाजों के धर्मगुरु और नागरिक तिरंगे और सेना के सम्मान में एकजुट हैं. कार्यक्रम के अंत में रविन्द्र यति ने आभार व्यक्त किया.
——————-
तोमर
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं