सोनीपत, 4 मई . सोनीपत की अग्रणी समाजसेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा
रविवार को सरस्वती शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष
कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में समाज की आधारशिला माने जाने वाले 31 श्रमिकों
को श्रमिक सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में फायर ब्रिगेड
कर्मचारी, बिजली विभाग के कर्मचारी, एंबुलेंस चालक और सफाई कर्मचारी शामिल थे.
संस्था के चेयरमैन वाईके त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने
बताया कि यह कार्यक्रम श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, ताकि समाज में
श्रमिकों की अमूल्य भूमिका को सराहा जा सके. उन्होंने कहा कि श्रमिक हमारे समाज के
अभिन्न अंग हैं. उनकी मेहनत और समर्पण के बिना राष्ट्र की प्रगति की कल्पना अधूरी है.
उन्होंने सभी से श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मिलकर कार्य करने
का आह्वान किया.
इस अवसर पर सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन मुख्य अतिथि
रहे, जबकि सरस्वती स्कूल के चेयरमैन दीपक शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित
रहे. कार्यक्रम के संयोजक संस्था के उपप्रधान प्रवीण वर्मा थे. मेयर राजीव जैन ने सेफ
इंडिया फाउंडेशन की इस सकारात्मक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक अनोखा सामाजिक
कदम बताया.
कार्यक्रम के दौरान एक देश एक चुनाव अभियान के हरियाणा के
मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र भारतीय ने भी उपस्थित जनसमूह को अभियान की जानकारी दी और जागरूकता
बढ़ाई. कार्यक्रम में समाजसेवी सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविंद्र सरोहा, राजू वर्मा,
पार्षद मुकेश सैनी, प्रिंसिपल अंकुर रोहिल्ला और सुखबीर सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक
उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
(अपडेट) संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह
(अपडेट) किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता: उपराष्ट्रपति धनखड़
बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
खेत में काम कर रही थी मां, अचानक वर्दी पहनकर पहुंच गया DSP बेटा, फिर जो हुआ वह अद्भुत था -Video 〥