उत्तरकाशी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए 80 मरीजों के ऑपरेशन किए गए.
दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नेत्र अनुभाग जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी एवं विवेकानंद नेत्रालय,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के संयुक्त रूप से जिला जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लगाया गया है.
इस अवसर पर स्वामी असीमात्मानंद महाराज,सचिव,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून ने कहा कि स्वयं को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम उपाय यह है कि दूसरों के जीवन में प्रसन्नता का प्रकाश फैलाया जाए.
डॉ. मानसी पोखरियाल विवेकानंद नेत्रालय देहरादून ने बताया कि“जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में पहली बार अत्याधुनिक मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए.
इस दौरान डॉ.हरि शंकर पात्रा,डॉ.अभिमन्यु पोखरियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल,डॉ आस्था रावत,विनोद कुमार,ओटी इंचार्ज अनुराग शर्मा,ऑप्टोमेट्रिस्ट मोहित थपलियाल, राजा दास, उज्जल, सिद्धांत जोशी, निरंजन, अनिल कुमार और कुलदीप यादव मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

तेलंगाना में 2034 तक कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

नौ नवंबर का ये दिन एक लंबी तपस्या का फल: मोदी

JAL Acquisition Bid: अडानी ने ऐसा रखा ऑफर कि पलट गया पासा, ₹12,505 करोड़ की यह रेस जीतने में और कौन-कौन?

8th Pay Commission हुआ घोषित, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ीं उम्मीदें

दिल्ली कीˈ ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो﹒





