पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — कालीपुजा से पहले बेल्दा थाने की पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. शुक्रवार रात को पश्चिम मिदनापुर जिले के बेल्दा के सुभाषपल्ली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान और गोदाम में छापा मारा.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, बरामद किए गए सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया.
बेल्दा थाने के अधिकारी गोबर्धन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले दीघा-मिदनापुर रूट पर एक निजी बस की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उनके निर्माण का सामान बरामद किया गया था. उस कार्रवाई में बस से कई क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी, जो दीघा से मिदनापुर की ओर जा रही थी.
इस बार की कार्रवाई में भी पुलिस की तत्परता के कारण सुभाषपल्ली इलाके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से टिकट
डबल इंजन सरकार से दिल्ली में हो रहा उजाला : बांसुरी स्वराज –
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं छेद, डिजाइन` के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
'कांतारा: चैप्टर 1' स्टार ऋषभ ने की पत्नी प्रगति की तारीफ, बोले, 'डबल रोल निभाया, दोनों फ्रंट्स पर मास्टर स्ट्रोक'
क्या है कोंकणा सेन शर्मा की नई वेब सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस' का राज?