कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश प्रत्येक तहसील में तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच
सिवनी, 06 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 03 अक्टूबर 2025 को जारी एडवाइजरी के अनुपालन में, कफ सिरप के उपयोग से बच्चों में गंभीर दुष्प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं.
Monday को जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक तहसील में एक-एक राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को सम्मिलित कर तीन सदस्यीय दल बनाया गया है. ये दल अपने-अपने क्षेत्रों में कफ सिरप की बिक्री, भंडारण और उपयोग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. संयुक्त दलों में सिवनी तहसील के लिए नायब तहसीलदार हिमांशु कौशल, प्रभारी सहायक भू अभिलेख सुरेश राय, टीआई किशोर वामनकर, टीआई सतीश तिवारी एवं बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार शामिल हैं.
कुरई तहसील में नायब तहसीलदार दामोदर प्रसाद दुबे,टीआई कृपाल सिंह टेकाम एवं बीएमओ डॉ. राकेश ठाकरे, छपारा के लिए नायब तहसीलदार रामसेवक कोल,टी आई खेमेन्द्र जेतवार एवं बीएमओ डॉ.ताम सिंह इनवाती, बरघाट के लिए धर्मराज तुरकर, टी आई मोहनीश बैस एवं बीएमओ डॉ उषा श्रीपाण्डे, केवलारी के लिए कुँवरलाल राउत, टी आई शिव शंकर रामटेकर एवं बीएमओ डॉ. अमृत लाकरा, लखनादौन के लिए अखलेश कुशराम, टी आई के पी धुर्वे एवं बीएमओ डॉ. अशोक सहलाम,घंसौर के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, टीआई लक्ष्मण सिंह झारिया एवं बीएमओ डॉ.भारती सोनकेशरिया, इसी तरह धनौरा के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, एसआई मनीष बंसोड एवं बीएमओ डॉ. राम जनमप्रसाद को सदस्य बनाया गया है.
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी दल एडवाइजरी में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जांच करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है, ऐसे में संदिग्ध दवाओं की बिक्री या उपयोग किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
क्या लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब गाएंगी सियासत का राग? दरभंगा से BJP दे सकती है टिकट!
महिला विश्व कप : दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें
मुंबई: चेंबूर के प्रमिला बार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैनेजर-मालिक समेत 3 गिरफ्तार
SMS fire tragedy: सरकार ने अग्निकांड के बाद एसएमएस और ट्रॉमा सेंटर सुपरिटेंडेंट को हटाया
अक्टूबर में दिसंबर जैसा मौसम! बर्फ से ढके हिमाचल और उत्तराखंड के इलाके, पर्यटकों के खिले चेहरे… IMD का रेड अलर्ट