–आरोपित मोहम्मद कादिर को अग्रिम जमानत देने से इंकार, अर्जी खारिज
Prayagraj, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निवेशकों का सौ करोड़ हजम करने वाली फ्रीचार्ज पे एल एल पी फर्म से जुड़े अभियुक्त मोहम्मद कादिर को अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी है.
कोर्ट ने कहा अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती. याची के खिलाफ Prayagraj के शाहगंज थाने में निवेशकों से पैसा जमा कराने व हजम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.जिसकी विवेचना जारी है. कोर्ट ने कहा याची विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा. ट्रायल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है, कुर्की कार्यवाही शुरू की गई है. निवेशकों ने पुलिस को बयान दर्ज कर कहा है कि याची के कहने पर फर्म में पैसा जमा किया था.
यह आदेश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने दिया है. याची का कहना था कि उसे झूठा फंसाया गया है. उसका फर्म से कोई संबंध नहीं है. न ही वह फर्म से भागीदार के रूप में जुड़ा हुआ है. सह अभियुक्तों मोहम्मद काशिफ व मोहम्मद आसिफ ने निवेशकों से पैसा जमा कराया है. उसने ऐसा नहीं किया है. उन्हीं से धन की बरामदगी की गई है.
शिकायतकर्ता व सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया. कोर्ट ने कहा याची विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा. वह कानूनी प्रक्रिया से बच रहा है.
निवेशकों ने इसके कहने पर पैसा जमा किया है. गैर जमानती वारंट जारी है. सत्र अदालत ने इसीलिए अग्रिम जमानत नहीं दी. यह फर्म का संस्थापक रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों` को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन` माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
आज का राशिफल: 17 अक्टूबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी