अगली ख़बर
Newszop

उत्साह से मनाया गया भाईदूज का पर्व,बहनों ने की भाइयों की आरती

Send Push

धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाईदूज का पर्व धमतरी शहर समेत ग्रामीण अंचल में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनों ने भाइयों की आरती कर उनके लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनाें को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किया.

पांच दिवसीय दीपावली पर्व के पांचवें दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाईदूज का पर्व मनाया जाता है. घरों में भाईदूज का उल्लास नजर आया. शुभ मुहूर्त में भाईदूज का पर्व मनाया जा रहा है. आरती की थाल सजाकर बहनाें ने भाइयों की आरती उतारी. तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर नारियल भेंट किया. वहीं भाइयाें से बहनों ने उपहार प्राप्त किया. इस पर्व का सबसे ज्यादा उत्साह छोटे बच्चाें में देखा गया. घरों के सामने दीप जलाकर रंगोली बनाई गई. घर में खीर-पूड़ी व अन्य खाद्य सामग्री बनाकर भगवान को भोग लगाया गया.

पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि शास्त्राें के अनुसार भाईदूज का खास महत्व है. लंका दहन के बाद जब श्रीराम माता सीता के साथ अयोध्या लौटते हैं,तो अयोध्यावासियाें ने राम को भाई मानकर उनकी पूजा की तब से यह परंपरा चली आ रही है. अंचल में उत्साह का माहौल रहा.

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें