राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो माह पहले मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 10 जून को ग्राम गुलखेड़ी निवासी तीन युवकों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ कुएं पर ले जाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला की हालत व इशारों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 74, 75 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 70 बीएनएस का इजाफा किया गया। पुलिस ने मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपित दिनेश (33) पुत्र करणसिंह रुहेला,सचिन(23)पुत्र जगदीश रुहेला और राहुल (27)पुत्र अमरसिंह रुहेला निवासी गुलखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
आजीवन कारावास से दंडित 156 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर एमपी जेलों से होंगे रिहा
कुंभ मेला एरिया में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्राधिकरणों से मांगी रिपोर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों के लिए असम में हथियार लाइसेंस के लिए डिजिटल पोर्टल लॉन्च
जन्म से दृष्टिहीन छह वर्ष की बालिका अब देखेगी किसी और की आँखों से दुनिया
स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़