Next Story
Newszop

जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद

Send Push

जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगूरां पीएचसी के तहत दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को नगूरां पीएचसी के अधीन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरूवार को गोद लिया। उन्हें प्रोटीन कीट वितरित की गई। स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने कहा कि टीबी के मरीजों को गोद लेना व उनकी देखभाल करना एक पुण्य का कार्य है। कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, स्कूल अध्यापक या कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने स्तर पर एक-एक टीबी मरीज को गोद ले सकता है। जिससे मरीज को सामाजिक दृष्टि से सहानुभूति मिलेगी तथा उससे प्रोटीन युक्त आहार मिलेगा।

इस कीट में दाल, तेल, सोयाबड़ी, मूंगफली, पोषक बिस्कुट, चावल आदि शामिल हैं। पोषण कीट में शामिल पोषक तत्वों से टीबी मरीजों की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे वह जल्दी ठीक हो जाते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी कुलदीप, सुभाष, अनिल के अलावा एएनएम नवीन, सविता, अनिता, दर्शना, हरिता, मीनाक्षी, सुनीता तथा सीएचओ सुनील के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now