हिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हांसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन
करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यातायात नियमों
का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ट्रैफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर खुर्शीद ने रविवार को रामायण
टोल प्लाजा के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को कागजात की जांच के लिए रोका
तो उसकी खिड़कियों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मोटर
वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का 10 हजार रुपए का चालान किया एवं मौके
पर ही गाड़ी के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया है कि ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन
प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों को छुपाने के लिए किया
जाता है। उन्होंने बताया कि हांसी पुलिस द्वारा इस प्रकार के उल्लंघनों के विरुद्ध
विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी
प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई वाहन चालक ब्लैक फिल्म का प्रयोग करता
पाया जाता है तो उसका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात
नियमों का पालन करें और अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की अवैध फिल्म या काले शीशे
का प्रयोग न करें, ताकि शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम