Next Story
Newszop

इटालियन ओपन 2025: जैनिक सिनर की डोपिंग बैन से शानदार वापसी, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Send Push

रोम, 13 मई . दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने इटालियन ओपन 2025 में डोपिंग बैन से वापसी के बाद लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने डच क्वालिफायर जेस्पर डी योंग को 6-4, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली. यह उनका होम क्राउड के सामने पहला टूर्नामेंट है, और फैन्स का जोश चरम पर नजर आया.

पहले सेट में दिखी चूक, फिर की जोरदार वापसी

मैच की शुरुआत में सिनर ने 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कुछ गलत ड्रॉप शॉट्स, एक डबल फॉल्ट और अन्य त्रुटियों की वजह से डी योंग ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. हालांकि इसके बाद सिनर ने अपने दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स और तेज सर्व के दम पर मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया.

इस जीत के साथ सिनर की जीत की लय अब 23 मुकाबलों तक पहुंच गई है, जो अक्टूबर 2024 से जारी है. यह इटालियन ओपन उनके लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट है.

डोपिंग बैन के बाद उठे थे सवाल

फरवरी में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) के साथ समझौते के तहत सिनर को तीन महीने का बैन झेलना पड़ा. यह फैसला विवादों में रहा क्योंकि इसकी टाइमिंग कुछ ऐसी रही कि वे कोई ग्रैंड स्लैम मिस नहीं कर पाए और सीधे अपने होम टूर्नामेंट से वापसी कर पाए.

फैन्स का भरपूर समर्थन, अगला मुकाबला सेरुंडोलो से

शनिवार को पहले राउंड में मारियानो नवोन पर जीत की तरह ही इस मैच में भी रोम के फोरो इटालिको स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने “वाय जैनिक” के नारे लगाकर उन्हें पूरा समर्थन दिया. अगले राउंड में अब उनका सामना अर्जेंटीना के 17वें वरीय फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा, जो मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

खेल भावना भी दिखी, डी योंग की मदद को आए आगे

दूसरे सेट के दौरान डी योंग एक पासिंग शॉट के प्रयास में गिर पड़े और उनकी कलाई चोटिल हो गई. सिनर तुरंत नेट के पार जाकर उनका हालचाल जानने पहुंचे, उन्होंने उनके रैकेट का हैंडल पोंछा और मेडिकल टीम को बुलाया. डी योंग ने इसके बाद मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद मैच खेला.

अन्य मुकाबलों में गॉफ, डी मिनौर और पाओलिनी ने मारी बाजी

पुरुषों में सातवें वरीय एलेक्स डी मिनौर ने ह्यूगो डेलियन को हराया, हालांकि मैच के दौरान एक दर्शक की तबीयत बिगड़ने और एयरफोर्स फ्लाईओवर के चलते दो बार मैच रुका.

महिलाओं में कोको गॉफ ने एमा राडुकानु को 6-1, 6-2 से हराकर जोरदार जीत दर्ज की.

पेयटन स्टर्न्स ने नाओमी ओसाका को तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 3-6, 7-6 (4) से हराया.

वहीं जैस्मिन पाओलिनी ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको को 7-5, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

फ्रेंच ओपन 25 मई से शुरू होने वाला है, ऐसे में इटालियन ओपन उसके लिए आखिरी बड़ा वार्मअप टूर्नामेंट माना जा रहा है. जैनिक सिनर की वापसी और लय दोनों रोम के दर्शकों को काफी उम्मीदें दे रही हैं.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now