ग्वालियर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जिले की महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी एवं गाय के गोबर से निर्मित श्रीगणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिले की स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गईं गणेश प्रतिमाओं का विक्रय एवं निर्माण की आमजनों के समक्ष प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कलेक्टर रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में जिले के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मिट्टी व गाय के गोबर से श्रीगणेश प्रतिमाओं का निर्माण जिले भर में स्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं। समूहों की महिलाओं द्वारा आज रविवार को ग्वालियर में फूलबाग स्थित डीडी मॉल में दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। डीडी मॉल के संचालक द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्टॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जिले की स्व-सहायता समूहों की महिलाएं सोमवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में भी मिट्टी एवं गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं का विक्रय करेंगीं। इसके साथ ही मौके पर ही गणेश प्रतिमाओं के निर्माण की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन करेंगीं। समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 1500 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर लिया गया है। निर्माण की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
कलेक्टर ने जिले के निवासियों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये गणेश उत्सव के अवसर पर मिट्टी के एवं गाय के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को ही अपने घरों और प्रतिष्ठानों में रखकर पूजन-अर्चन करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से जरूरˈ देखें वरना हो सकती है हानि
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये खास जूस, नहीं खानी पड़ेगीˈ शुगर की गोली
दिल्ली में नेहरू प्लैनेटोरियम में आर्यभट्ट गैलरी के उद्घाटन में पंहुचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
विट्ठलभाई पटेल ने पराधीन भारत में भी संसदीय परंपराओं की ज्योति प्रज्वलित की थी : रेखा गुप्ता