रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के डोरंडा स्थित Jharkhand सशस्त्र पुलिस (जैप)-01 परिसर स्थित परेड मैदान में मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के बलिदानियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, महानिदेशक (डीजी) प्रशांत सिंह, नहानिरीक्षक (आईजी) मनोज कौशिक, आईजी प्रभात कुमार, एवी होमकर, उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुरेंद्र कुमार झा, रांची के वरिष्ठ Superintendent of Police (एसएसपी) राकेश रंजन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने बलिदान जवानों की याद में वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Jharkhand के आरक्षी सुनिल धान भी हुए शहीद
1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देश के अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 191 पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त किया. इन शहीदों में Jharkhand के आरक्षी 361 सुनिल धान भी शामिल हैं, जिन्होंने 12 अप्रैल को कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी.
आरक्षी सुनिल धान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित रातामाटी गांव के घने जंगल (पश्चिम) में जिला बल, कोबरा 203, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और Jharkhand जगुआर के एसाल्ट-11 के साथ संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान ड्यूटी पर थे. इसी दौरान भाकपा माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में वे वीरगति को प्राप्त हुए.
पुलिस संस्मरण दिवस परेड के आयोजन के माध्यम से सभी वीर बलिदानियों को नमन किया गया. साथ ही Jharkhand पुलिस के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने दृढ़ निश्चय किया कि वे शहीदों के परिवारों के साथ हर परिस्थिति में हमेशा खड़े रहेंगे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल