मुंबई,22 अगस्त ( हि.स.) । विधायक संजय केलकर द्वारा आज खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित जन सेवाकच जन संवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने नगर निगम, प्रशासन और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कई समस्याएं उठाईं। इस अवसर पर ठाणे विधायक संजय केलकर ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर कई समस्याओं पर चर्चा की और उनका तुरंत मौके पर ही समाधान किया गया।
उल्लेखनीय है कि ठाणे जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम हर सोमवार और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भाजपा कार्यालय, खोपट, ठाणे में आयोजित किया जाता है।
आज आयोजित कार्यक्रम में ठाणे और आसपास के क्षेत्रों के कई नागरिकों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। शिक्षा संबंधी सहायता, साइकिल ट्रैक संबंधी समस्याएं, प्रवेश प्रक्रिया, रोजगार, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं, स्मार्ट मीटर, पुलिस स्टेशन और नगर निगम से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उचित समाधान निकाला गया।
इस कार्यक्रम में विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे, ठाणे जिला गृह निर्माण महासंघ के अध्यक्ष सीताराम राणे, भाजपा नगर उपाध्यक्ष महेश कदम, ठाणे परिवहन सदस्य विकास पाटिल, ओंकार चव्हाण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ठाणे में बीजेपी के विधायक संजय केलकर का दावा है कि अब तक आयोजित इन कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और कुछ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है, जबकि कुछ के समाधान के लिए अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है। इससे शिकायतकर्ता नागरिक संतुष्ट हो रहे हैं और इस कार्यक्रम की विश्वसनीयता बढ़ रही है। परिणामस्वरूप, इस कार्यक्रम में भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, ।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 अगस्त 2025 : आज शनि अमावस्या, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM